फुफेरी बहन का करता था यौन शोषण, गिरफ्तार
खगौल : फुफेरी बहन से यौन शोषण करने का आरोपित मोनू उर्फ सोमनाथ को पुलिस ने गया से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी निवासी बीए की 21 वर्षीया छात्रा से उसका ममेरा भाई मोनू दो साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा . इस संबंध […]
खगौल : फुफेरी बहन से यौन शोषण करने का आरोपित मोनू उर्फ सोमनाथ को पुलिस ने गया से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी निवासी बीए की 21 वर्षीया छात्रा से उसका ममेरा भाई मोनू दो साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा .
इस संबंध में छात्रा ने सात फरवरी को मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि मोनू ने शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक यौन शोषण किया. आरोपित पटना में किराया पर मकान लेकर प्रतियाेगिता परीक्षा की तैयारी करता था. वह अक्सर मेरे घर पर आता- जाता था. आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.