नशे में धुत ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या

दुस्साहस . मृतक बेंगलुरु में करता था ठेकेदारी, गलती से घुस गया था बैंककर्मी के घर नशे में धुत थे ठेकेदार िवनोद कुमार एक बैंककमी के घर में घुस गया था. लोगों ने उसे चोर समझ कर जमकर िपटाई कर दी, िजससे उसकी मौत हो गयी. फुलवारीशरीफ : नशे में धुत ठेकेदार बिनोद कुमार राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 6:29 AM
दुस्साहस . मृतक बेंगलुरु में करता था ठेकेदारी, गलती से घुस गया था बैंककर्मी के घर
नशे में धुत थे ठेकेदार िवनोद कुमार एक बैंककमी के घर में घुस गया था. लोगों ने उसे चोर समझ कर जमकर िपटाई कर दी, िजससे उसकी मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ : नशे में धुत ठेकेदार बिनोद कुमार राम की पीट -पीट कर रामकृष्णा नगर के अमरदीप मुहल्ले में हत्या कर दी गयी़ बुधवार की देर रात ठेकेदार बिनोद राम को गंभीर हालत में पुलिस ने एनएमसीएच में भरती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक ठेकेदार छपरा के पानापुर शेरनी गांव का मूल निवासी था़ पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है .
मृतक की शिनाख्त उस वक्त हुई जब ठेकेदार का बहनोई चंदा गुरुवार की सुबह पटना पहुंच कर उसकी खोजबीन करते हुए पुलिस के पास पहुंचा़ नशे में धुत ठेकेदार बिनोद भटकते हुए देर रात एक बैंककर्मी के घर में घुस गया था और लोगों ने उसे चोर- लफंगा समझ कर पिटाई कर दी थी़ प्राप्त जानकरी के अनुसार ठेकेदार बिनोद कुमार राम ( 36 वर्ष ) अपने बहनोई चंदा राम के साथ बेंगलुरु से ट्रेन से शाम में पटना स्टेशन पर उतरा था़ उसके बाद साला -बहनोई छपरा जाने के लिए मीठापुर बस स्टैंड से बस पर सवार हुए. बस खुलने से पहले ही बिनोद ने अपने बहनोई चंदा राम से सौ रुपये शराब पीने के लिए मांगे. सौ रुपये लेकर बिनोद शराब पीने गया, तो बस खुलने तक नहीं लौटा़
बहनोई चंदा राम बिनोद को छोड़ कर बस से छपरा के लिए रवाना हो गया. इधर, ठेकेदार बिनोद नशे में भटक कर अमरदीप मुहल्ला में बैंककर्मी केदार नाथ वर्मा के घर में घुस गया . लोगों ने नशे में धुत ठेकेदार को लफंगा या चोर समझ कर जम कर इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी.लोगों ने लात- घूंसों व लाठी -डंडे से ठेकेदार को
.इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. सूचना मिलते ही पहुंची रामकृष्णा नगर पुलिस ने उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बैंककर्मी की पत्नी बसंती वर्मा ने नशे में धुत ठेकेदार बिनोद के खिलाफ घर में घुसने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, प्रभारी थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामले दर्ज किया गया है़ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version