कहीं महिला बैंककर्मी पर पति की जगह तो नहीं चली गोली
पटना सिटी : संपतचक स्थित सेंट्रल बैंक में एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के पद पर कार्यरत् पूनम देवी को बीते मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. उन्हें पेट में गोली लगी थी. इसी मामले में पुलिस बदमाशों के काफी करीब पहुंच चुकी है. कई जगहों पर पुलिस की अलग–अलग टीम द्वारा ताबड़तोड़ […]
पटना सिटी : संपतचक स्थित सेंट्रल बैंक में एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के पद पर कार्यरत् पूनम देवी को बीते मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. उन्हें पेट में गोली लगी थी. इसी मामले में पुलिस बदमाशों के काफी करीब पहुंच चुकी है.
कई जगहों पर पुलिस की अलग–अलग टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अगमकुआं इंस्पेक्टर कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित के पैतृक निवास हाजीपुर स्थित जमदाहा में छापेमारी की गयी है. सर्विलांस पर भी कई लोगों के मोबाइल को डाला गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूनम देवी को तीन साल की एक बेटी है और वर्तमान में वह तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं.
पति ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिये थे पैसे : पूनम के पति सतीश चंद्र आर्य के बारे में पता चला है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले रखा है. साथ ही वो अन्य कई कारोबार से भी जुड़े हुए हैं. वो हाइवा भी भाड़ा पर लगाते हैं. सूद पर पैसे देने का धंधा भी करते हैं. साथ ही जमीन का कारोबार भी करते हैं. इन सभी धंधों से ही घटना का कारण जुड़ा है.
बताते चलें कि पूनम के भाई ललित भूषण रंजन पटना सिटी अनुमंडल में भूमि उपसमाहर्ता के पद पर काम करते हैं. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात पूनम अपने पति सतीश चंद्र आर्य के साथ भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एचआईजी ब्लॉक 4 के फ्लैट नंबर दो वापस लौट रही थी तभी हथियारबंद बदमाशों ने घर से पहले शनि मंदिर रोड में उसे घेरकर पेट में गोली मार दी थी. उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से हैं.