आर्सेनिक प्रभावित टोलों में मिलेगा शुद्ध पेयजल

पटना : विधान परिषद में पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन प्रभावित टोलों में कई योजनाओं से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था हो रही है. अल्पकालीन योजना के अंतर्गत चापाकल के एटैचमेंट यूनिट सैनेटरी कूप व छोटी योजनाओं का निर्माण कराया गया है. मध्यकालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 6:45 AM
पटना : विधान परिषद में पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन प्रभावित टोलों में कई योजनाओं से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था हो रही है. अल्पकालीन योजना के अंतर्गत चापाकल के एटैचमेंट यूनिट सैनेटरी कूप व छोटी योजनाओं का निर्माण कराया गया है. मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजना के रूप में ट्रीटमेंट यूनिट के साथ मिनी जलापूर्ति योजना व सतही जल आधारित बहुग्रामीय पाइप जलापूर्ति योजनाओं का कार्यान्वयन कराया गया है.
संतोष कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण में मंत्री ने कहा कि आर्सेनिक प्रभावित 13 जिले के 66 टोलों, फ्लोराइड प्रभावित 11 जिले के 498 टोले व आयरन प्रभावित नौ जिले के 2955 टोले में शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है. चालू वित्तीय वर्ष में आर्सेनिक प्रभावित 32 टोले, फ्लोराइड प्रभावित 149 टोलों व आयरन प्रभावित 1232 टोलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है.
आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र में 1076 गहरे नलकूप का निर्माण कराया गया है. मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजना के तहत 117 मिनी जलापूर्ति योजना, एक बहुग्रामीय पाइप जलापूर्ति योजना का काम पूरा हो गया है.
पांच बहुग्रामीय पाईप जलापूर्ति योजनाओं का काम प्रगति में है. मंत्री ने कहा कि फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र में 179 मिनी जलापूर्ति योजना पूरा हो गयी है. तीन बहुग्रामीय पाईप जलापूर्ति योजना का काम प्रगति में आयरन प्रभावित क्षेत्रों में 517 मिनी जलापूर्ति योजना का काम पूरा हो गया है.
350 योजना का काम प्रगति में है. पीएचईडी मंत्री ने कहा कि सरकार के सुशासन के कार्यक्रम के तहत निर्धारित सात निश्चय में हर घर नल का जल शामिल है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का जत्था मथुरा अधिवेशन के लिये रवाना

Next Article

Exit mobile version