पूर्व CM राबड़ी देवी की लागू की गयी पॉलिसी को अपनाएगा ब्रिटेन, जानें
पटना : बिहार सरकार द्वारा बनायी गयी एक पॉलिसी को ब्रिटेन अपनाने जा रहा है. ब्रिटेन की एक कंपनी बिहार में महिलाओं को माहवारी के दौरान मिलने वाली सुविधा को अपनी कंपनी में लागू करेगी.बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर ब्रिटेन के अलावा ऐसे देशों में भी चर्चाएं शुरू हो गयी […]
पटना : बिहार सरकार द्वारा बनायी गयी एक पॉलिसी को ब्रिटेन अपनाने जा रहा है. ब्रिटेन की एक कंपनी बिहार में महिलाओं को माहवारी के दौरान मिलने वाली सुविधा को अपनी कंपनी में लागू करेगी.बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर ब्रिटेन के अलावा ऐसे देशों में भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं जहां महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार बहुत पहले ही यह सुविधा शिक्षिकाओं को दे रही है. बिहार सरकार की नियमावली के अनुसार इस छुट्टी को विशेष आकस्मिक अवकाश कहा जाता है. जिसे महिलाएं महीने में दो दिन लगातार छुट्टी ले सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पॉलिसी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल में लागू की गयी थी. बिहार में इस पॉलिसी के लागू होने के बाद अब ब्रिटेन की कंपनी भी इसे अपनाएगी . कुछ ऐसे देश भी हैंजहां शिक्षिकाओं के लिये इस तरह का विशेष प्रावधान है. ब्रिटेन की को एक्जिट कंपनी का कहना है कि महिलाएं माहवारी के दौरान छुट्टी ले सकती हैं जिसकी भरपाई वह बाद में अपने एक्स्ट्रा ड्यूटी से कर सकती हैं वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में इस तरह की शुरुआत करने वाली यह कंपनी पहली बन जायेगी. बिहार सरकार की पॉलिसी को ब्रिटेन द्वारा लागू करना गर्व की बात है.