पीए संगमा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का निधन दुखद है. सीएमनीतीश ने कहा कि उनके साथ सांसद के रूप में काम करने का मौका […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का निधन दुखद है.
सीएमनीतीश ने कहा कि उनके साथ सांसद के रूप में काम करने का मौका मिला था. जब वे लोकसभा के अध्यक्ष बने, तब मैं सांसद था.उन्होंने कहा कि उनके साथ व्यक्तिगत रूप से अनेक बार महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिला. उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई. मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पीए संगमा का आज दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे.