40 हजार घूस लेते पीरबहोर थाने के दारोगा गिरफ्तार
पटना : निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को पीरबहोर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) संतोष कुमार चौबे को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए कर लिया. उन्हें पीएमसीएच के गेट नंबर-2 के सामने से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी के विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा. निगरानी में पीरबहोर थाना […]
पटना : निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को पीरबहोर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) संतोष कुमार चौबे को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए कर लिया. उन्हें पीएमसीएच के गेट नंबर-2 के सामने से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी के विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा. निगरानी में पीरबहोर थाना क्षेत्र के इनायत अली ने एएसआइ के खिलाफ शिकायत की थी.
उसने बताया था कि एएसआइ ने शस्त्र की दुकान खोलने का अनुज्ञप्ति जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए 50 हजार रुपये घूस मांगी थी. बाद में 40 हजार पर मामला तय हुआ. एएसआइ ने पैसे लेने का स्थान पीएमसीएच के गेट नंबर-2 के सामने तय किया. जांच में शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद निगरानी की टीम ने ट्रैप करके आरोपित एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया गया. फरवरी में अब तक 22 ट्रैप के मामले हुए हैं.