13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से कर सकेंगे गहनों की खरीदारी

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की तीन दिनों की बंदी समाप्त पटना सहित राज्य के सर्राफा व्यापारियों की तीन दिवसीय बंदी समाप्त हो गयी है. इससे लगन के समय में आभूषणों की खरीदारी करनेवालों को राहत मिलेगी पटना : सोने पर लगायी गयी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में तीन दिनों की बंदी के […]

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की तीन दिनों की बंदी समाप्त
पटना सहित राज्य के सर्राफा व्यापारियों की तीन दिवसीय बंदी समाप्त हो गयी है. इससे लगन के समय में आभूषणों की खरीदारी करनेवालों को राहत मिलेगी
पटना : सोने पर लगायी गयी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में तीन दिनों की बंदी के बाद शनिवार से सर्राफा बाजार में रौनक लौटेगी. इससे लगन के इस सीजन में आभूषण खरीदने वालों को राहत मिलेगी. तीन दिनों की बंदी के दौरान बाकरगंज, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, मुरादपुर, लंगरटोली, मछुआटोली व डाकबंगला चौराहा सहित कई इलाकों में आभूषण दुकानें नहीं खुलीं.
इससे पूरे बिहार में करीब 210 करोड़ और पटना में 60 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ. सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी उठाना पड़ा.
दुकानों की बंदी से सबसे अधिक तकलीफ उन ग्राहकों को उठानी पड़ी जो लगन के इस मौसम में गहनों की खरीददारी करने वाले थे. लगन 11 मार्च तक ही होने की वजह से इन तीन दिनों में ग्राहक आभूषण दुकानों का चक्कर लगाते दिखे, लेकिन उनको निराश लौटना पड़ा.
जारी रहेगा आंदोलन
पाटलिपुत्र सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लगा कर इंस्पेक्टर राज लागू करना चाहती है. इससे भ्रष्टाचार व काले धन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन यहीं पर खत्म नहीं होगा. केंद्रीय संगठन से विमर्श कर आगे आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी और सरकार पर दबाव बनाने का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें