आठ और नौ को करेंगे विधानमंडल का घेराव
पटना : बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 8 व 9 मार्च को अनुदान के बदले वेतनमान दिलाने को लेकर विधानमंडल का घेराव किया जायेगा. इसकी जानकारी महासंघ के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान की हम मांग करते है. दिया धरना : […]
पटना : बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 8 व 9 मार्च को अनुदान के बदले वेतनमान दिलाने को लेकर विधानमंडल का घेराव किया जायेगा. इसकी जानकारी महासंघ के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान की हम मांग करते है.
दिया धरना : पटना. नियमित वेतन भुगतान, शिक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि आदि को लेकर बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा ने शुक्रवार को महाधरना का आयोजन किया. धरना का नेतृत्व मोरचा की शोभा कुमारी ने किया.