इंटर के छात्रों का ट्रेन में उत्पात, पथराव

उत्पात. धनबाद-पटना इंटर सिटी को बनाया निशाना, एक घंटा तक छात्रों ने किया उपद्रव भीड़ ने हिरासत से छात्रों को छुड़ाया, सीटों के नीचे छुप कर यात्रियों ने बचायी जान बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे तक रोक कर जम कर पथराव किया गया. इसमें कई घायल हो गये. इंजन और एसी बोगी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 7:05 AM
उत्पात. धनबाद-पटना इंटर सिटी को बनाया निशाना, एक घंटा तक छात्रों ने किया उपद्रव
भीड़ ने हिरासत से छात्रों को छुड़ाया, सीटों के नीचे छुप कर यात्रियों ने बचायी जान
बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे तक रोक कर जम कर पथराव किया गया. इसमें कई घायल हो गये. इंजन और एसी बोगी की खिड़कियों के शीशे टूट गये.
मोकामा : धनबाद से पटना जा रही धनबाद-पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस पर शुक्रवार को छात्रों ने काफी उत्पात मचाया. मोकामा-किऊल रेल खंड के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे तक रोक कर उपद्रवियों ने जम कर पथराव किया. पथराव में इंजन तथा एसी बोगी के कई शीशे टूट गये.
इसमें अाधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. घायलाें में चालक, उपचालक, दो जवान व तीन यात्री शामिल हैं. वहीं आरपीएसएफ ने पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया था, जिन्हें भीड़ ने जबरन छुड़ा लिया. अब रेलवे पुलिस ने हंगामा करनेवाले अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करायेगी.
लखीसराय के बाद ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका जा रहा था. आरपीएसएफ के जवान ने जब मना किया, तो हंगामा शुरू हो गया.
घटना के दौरान यात्री डर
कर दुबके रहे. दो एसी बोगियों में छात्रों ने जम कर उत्पात मचाया . बोगी के अंदर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गये. एक घंटे तक जम कर पथराव और आरपीएसएफ जवानों के साथ मारपीट हुई. बड़हिया स्टेशन पर एक घंटातक ट्रेन रुकी रही. मोकामा स्टेशन पर घायलों का इलाज किया गया. मोकामा स्टेशन पर यात्रियों के चेहरे भय साफ नजर आ रहा था. मोकामा स्टेशन पर एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही. यात्रियों का उपचार और बोगी की सफाई कर ट्रेन को पटना की ओर रवाना किया गया़
आरपीएसएफ जवान सहित कई घायल
जानकारी के अनुसार धनबाद-पटना इंटरसिटी लखीसराय से खुली, तो इंटर परीक्षार्थी उसमें सवार हो गये़ ट्रेन को जगह-जगह चेन पुलिंग कर रोका जा रहा था. आरपीएसएफ के मना करने के बाद भी छात्र मान नहीं रहे थे. चेन पुलिंग को आरपीएसएफ जवानों ने ठीक किया, तो इंटर परीक्षार्थियों का समूह उग्र हो गया और जवानों के साथ मारपीट करने लगा.
जवानों ने पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया, लेकिन लड़कों की उग्र भीड़ ने सभी को छुड़ा लिया. ट्रेन जब बड़हिया स्टेशन पहुंची, तो इंटर परीक्षार्थी वहां उतरे और पथराव करने लगे. एसी बोगी के दर्जनों शीशे तोड़ दिये गये. इंजन पर भी पथराव किया गया. इंजन पर किये गये पथराव में चालक सतीश कुमार और सहायक चालक राजीव कुमार जख्मी हो गये.
बड़े-बड़े पत्थर बोगियों में फेंके जाने के बाद यात्री सहम गये और अपनी जान बचाने को वे सीट के नीचे छुप गये.जवानों ने पथराव को रोकना चाहा, तो उनपर भी पथराव हुआ. इसमें आरपीएसएफ जवान सुभाष पाठक जख्मी हो गये. कई यात्री डर से भागने लगे. ट्रेन में मौजूद जमुई के कांग्रेस नेता समीर कुमार और भरत शर्मा ने बताया कि जवानों द्वारा समझाने का असर छात्रों पर नहीं हो रहा था. ट्रेन एक घंटे तक मोकामा में रुकी रही.

Next Article

Exit mobile version