उपेक्षित और उत्पीड़ित लोगों की एकता से हिल गयी है भाजपा-आरएसएस: तेजस्वी

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की तानाशाही के शिकार हैदराबाद यूनिवर्सिटी के क्रांतिकारी रोहित वेमुला देश के वंचित, उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्गों को एकसूत्र में जोड़ गये हें. इन वर्गों की मजबूत गोलबंदी से बीजेपी, आरएसएस और मनुवादी व्यवस्था हिल गयी है. रोहित वेमुला की सैंवधानिक हत्या से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 7:06 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की तानाशाही के शिकार हैदराबाद यूनिवर्सिटी के क्रांतिकारी रोहित वेमुला देश के वंचित, उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्गों को एकसूत्र में जोड़ गये हें.
इन वर्गों की मजबूत गोलबंदी से बीजेपी, आरएसएस और मनुवादी व्यवस्था हिल गयी है. रोहित वेमुला की सैंवधानिक हत्या से उपजे असंतोष व आक्रोश को दबाने के लिए इन्होंने जेएनयू के बहाने राष्ट्र प्रेम रूपी दिखावटी चादर ओढ़नी चाही, ताकि अपने पापों को ढ़क सकें. उन्होंने कहा है कि जोश और जागरूकता से लबरेज युवाओं और छात्रों ने उसे खींचकर इनके झूठ और पाखंड का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने कहा कि वे खुद बजट सत्र के बाद इस लड़ाई को युवा साथियों संग मिलकर देशभर में आगे बढ़ायेंगे.

Next Article

Exit mobile version