सबौर कृषि विवि में नियुक्ति घोटाले का आरोप
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से राजभवन में मुलाकात की. मांझी ने कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में पूर्व कुलपति डाॅ मेवालाल चौधरी के कार्यकाल में हुए कनीय, वस्तु विशेषज्ञ व अन्य बहालियों में नियुक्ति घोटाला, भवन निर्माण घोटाला और उनके द्वारा […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से राजभवन में मुलाकात की. मांझी ने कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में पूर्व कुलपति डाॅ मेवालाल चौधरी के कार्यकाल में हुए कनीय, वस्तु विशेषज्ञ व अन्य बहालियों में नियुक्ति घोटाला, भवन निर्माण घोटाला और उनके द्वारा अर्जित की गयी
अवैध संपत्ति को उजागर करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें राकेश कुमार और पवन कुमार चौधरी का एक पत्र मिला था. उसमें बताया गया कि नियुक्तियों में राज्य के बाहर के उम्मीदवारों जिनकों लिखित परीक्षा में कम अंक थे, उन्हें मौखिक परीक्षा में शत प्रतिशत अंक दे दिये गये हैं.
वहीं, राज्य के उम्मीदवारों खास कर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को, जो गोल्ड मेडलिस्ट हैं उन्हें लिखित परीक्षा में अधिक अंक मिले हैं, लेकिन मौखिक परीक्षा में बीस में से एक अंक दिया गया. उन्होंने ने राज्यपाल से इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराने और विसंगतियों को दूर कराने का आग्रह किया.