सिनेमा हॉल मालिकों को आपदा बचाव के बताये गुर

पटना : शनिवार को पटना के सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, मॉल के प्रबंधकों, इंडियन ऑयल, भारतीय पेट्रोलियम के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के गुर बताये गये. राज्य अग्निशमन के विशेषज्ञों ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी को महत्वपूर्ण मांगों को चिह्नित कर कारगर कदम उठा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 1:58 AM
पटना : शनिवार को पटना के सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, मॉल के प्रबंधकों, इंडियन ऑयल, भारतीय पेट्रोलियम के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के गुर बताये गये. राज्य अग्निशमन के विशेषज्ञों ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी को महत्वपूर्ण मांगों को चिह्नित कर कारगर कदम उठा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्णय लिया.
कमिश्नर आनंद किशोर और महानिदेशक पारस नाथ राय ने कहा कि पंपों पर खास तौर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. सिनेमा हॉल के मालिकों को इमरजेंसी एक्जिट गेट पर फोकस करना चाहिए. इसके साथ ही फिल्म चलते वक्त सभी गेटों को खुला रखना अनिवार्य करना चाहिए. उन्होंने सभी को फायर ब्रिगेड का टेलिफोन नंबर भी प्रदर्शित करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version