13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प बंगाल में चुनाव लड़ेगा हिंदुस्तानी अवाम मोरचा : मांझी

पटना : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोरचा अपने उम्मीदवार उतारेगा. बिहार से सटे पश्चिम बंगाल में हम चुनाव लड़ेगा. इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने की. उन्होंने कहा कि जदयू का एक बड़ा हिस्सा जो बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के उन […]

पटना : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोरचा अपने उम्मीदवार उतारेगा. बिहार से सटे पश्चिम बंगाल में हम चुनाव लड़ेगा. इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने की. उन्होंने कहा कि जदयू का एक बड़ा हिस्सा जो बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के उन विधानसभा क्षेत्रों में हैं, हिंदुस्तानी अवाम मोरचा में शामिल होने जा रहा है.
अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल से देसी शराब बंद करने जा रही है और विदेशी शराब बेची जायेगी. अब विदेशी बोतल में देशी शराब बेची जायेगी. मुख्यमंत्री पूर्ण शराबबंदी करेंगे तो हम उसका स्वागत करेंगे. मांझी ने प्राइवेट स्कूलों में मनमाना फीस बढ़ाये जाने की भी निंदा की.
प्राइवेट स्कूलों में किताबों का बोझ बढ़ा दिया गया है. स्कूल में ही 20 किताबें खरीदवायी जाती है, आठ किताबों की ही पढ़ाई होती है.
ऐसे स्कूल में 25 फीसदी गरीब बच्चों का भी नामांकन नहीं हो पाता है. ऐसे स्कूलों का लाइसेंस सरकार रद्द करे. साथ ही केरल की तरह सबको सामान शिक्षा दी जाये. बिहार में दलित आदिवासी अधिकारी डिमोशन को लेकर दहशत में हैं.सरकार ने सही से तर्क और तथ्य नहीं पेश किये. इसलिए हाइकोर्ट में नकारात्मक फैसला दिया गया है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान, अनीता चौधरी, रूनम कुमारी, गीता पासवान थे. सुजाता मौजूद थीं.
आठ को हम का महिला स्वाभिमान सम्मेलन
आठ मार्च को नृत्य कला मंदिर पटना में हम का महिला स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.संविधान में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण को लेकर य सम्मेलन आयोजित हो रहा है. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा, पंचायती चुनाव, शिक्षा और रोजगार में और अन्य क्षेत्र में मिले, इसके लिए भी वकालत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें