नीतीश लालू को भी दे दें क्लीन चिट : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली हाइकोर्ट की अवमानना कर राजनीतिक लाभ के लिए कन्हैया को बार- बार देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे रहे हैं. क्या उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. इतने उतावले है तो चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भी […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली हाइकोर्ट की अवमानना कर राजनीतिक लाभ के लिए कन्हैया को बार- बार देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे रहे हैं. क्या उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. इतने उतावले है तो चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भी क्लीनचिट दे दें. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे में नयी कार्य संस्कृति पैदा की. जिससे बिहार की बेला रेल फैक्ट्री में पिछले महीने एक दिन में 191 रेल पहिये बनाने का रिकार्ड बन सका.
कर्मचारियों के लिए 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा हुई. सारण जिले की इस एकमात्र औद्योगिक इकाई में सफलता उत्साह बढ़ाने वाली है रेल मंत्री और फैक्टरी से जुड़े सभी लोगों को बधाई. जेएनयू की तरह हिंदी सिनेमा भी गहरे वैचारिक प्रदूषण का शिकार हुआ. सेक्स और हिंसा के ओवरडोज वाली फिल्में बनाकर सैकड़ों करोड़ रुपये कमाने वालों ने देश की फिक्र ही छोड़ दी. फिल्म और पोर्न फिल्म का फर्क मिटता जा रहा है.
सेंसर बोर्ड के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. ऐसे समय में देशभक्ति. प्रधान फिल्मों के महान अभिनेता मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा सुखद है. यूपीए सरकार के समय मनोज कुमार के अमूल्य योगदान की घोर उपेक्षा हुई.