रोहित वेमुला के लिये देश भर में आंदोलन करेंगे तेजस्वी यादव
पटना : इन दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रोहित वेमुला की लड़ाई लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये ही सही तेजस्वी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक में भी रोहित वेमुला की तस्वीर लगायी है. तेजस्वी अपने चार मार्च के पोस्ट में लिखते हैं कि हम शुरू से समाजवादी, समतावादी, अम्बेडकरवादी एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था […]
पटना : इन दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रोहित वेमुला की लड़ाई लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये ही सही तेजस्वी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक में भी रोहित वेमुला की तस्वीर लगायी है. तेजस्वी अपने चार मार्च के पोस्ट में लिखते हैं कि हम शुरू से समाजवादी, समतावादी, अम्बेडकरवादी एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के पक्षधर हैं. जो भी संस्थाएं इस धारा को समाप्त करने की कोशिश करेंगी उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. मैं स्वयं बजट सत्र के बाद इस लड़ाई को युवा साथियों संग मिलकर देशभर में आगे बढ़ाऊंगा.
तेवर और बातों से साफ है किअब तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की तरह दौरे पर रहेंगे और रोहित वेमुला की लड़ाई को आगे ले जायेंगे. रोहित के आत्महत्या के बाद से राजद नेता तेजस्वी कई मौकों पर रोहित को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. रोहित को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार से कई बार प्रश्न भी किया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि रोहित वेमुला की मां उनसे मिलना चाहती है और वह अपनी पार्टी के बैनर तले पूरे देश में आरएसएस का विरोध करने के साथ रोहित को इंसाफ दिलाने के लिये सड़कों पर उतरेंगे. तेजस्वी के मुताबिक बिहार विधानसभा का बजट सत्र खत्म हो जाने के बाद वह रोहित वेमुला के घर जायेंगे.