आजादी का मतलब देश विरोधी नारे लगाना नहीं है : रामविलास
पटना : हम अभिव्यक्ति के आजादी के विरोधी नहीं हैं. हम कन्हैया के विरोधी भी नहीं हैं. हम जेएनयू और वहां के छात्रों के विरोधी तो कतई नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं किसी को भी देश विरोधी नारे लगाने की छूट मिल जाये. बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह […]
पटना : हम अभिव्यक्ति के आजादी के विरोधी नहीं हैं. हम कन्हैया के विरोधी भी नहीं हैं. हम जेएनयू और वहां के छात्रों के विरोधी तो कतई नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं किसी को भी देश विरोधी नारे लगाने की छूट मिल जाये. बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह बातें मीडिया को बतायी. पासवान ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों जेएनयू के हालात थे और जिस तरह वहां माहौल बनाया गया वह ठीक नहीं हैं. पासवान ने कहा कि चुकी मामला अदालत में है तो इस बात का फैसला अब कोर्ट करेगी वह सबको मान्य होना चाहिए.
पासवान ने केंद्र सरकार के उस पैकेज की चर्चा करते हुए कहा जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले की थी उसके बारे में कहा कि उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा और यह पैसा बिहार को मिलेगा. पासवान के मुताबिक स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास में दिलचस्पी दिखायी है.
शनिवार को तीन दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे रामविलास ने सबसे पहले अपने इलाके में हो रहे पीएम के कार्यक्रम का जाएजा लिया और वहां की तैयारियों की समीक्षा की पासवान ने 12 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की. गौरतलब हो कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री हाजीपुर में किसान रैली को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.