बंद पड़े डीलक्स शौचालय को चालू करने का दिया निर्देश
पटना सिटी. पटना नगर निगम आयुक्त जय सिंह रविवार को सफाई व अतिक्रमण का जायजा लेने गायघाट पहुंचे. उन्होंने गायघाट स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया. उन्होंने सफाई निरीक्षकों से कहा कि किसी भी कीमत पर सफाई को लेकर कोताही न बरतें. निर्धारित समय व निर्धारित जगह […]
पटना सिटी. पटना नगर निगम आयुक्त जय सिंह रविवार को सफाई व अतिक्रमण का जायजा लेने गायघाट पहुंचे. उन्होंने गायघाट स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया. उन्होंने सफाई निरीक्षकों से कहा कि किसी भी कीमत पर सफाई को लेकर कोताही न बरतें.
निर्धारित समय व निर्धारित जगह से कूड़ा उठा कर शहर को साफ–सुथरा बनाएं. उन्होंने गायघाट स्थित बंद पड़े डीलक्स शौचालय को भी चालू करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि डीलक्स शौचालय पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है.
वह आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है. गौरतलब है कि 12 मार्च को शताब्दी समारोह में शिरकत करने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गायघाट स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी आनेवाले हैं. इसको लेकर तमाम तरह के कवायद किये जा रहे हैं. पूरे इलाके को साफ–सुथरा करने के साथ ही सड़कों की मरम्मत भी की जा रही है. इससे पहले एसएसपी मनु महाराज भी वहां का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं.