बिहार : LJP नेता बृजनाथी हत्याकांड में 3 अपराधी पुलिस गिरफ्त में!
पटना : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है. सूत्रों के अनुसार इस बात की भी चर्चा है कि इस घटना में शामिल नामजद आरोपित सुनील, सुबोध व मुन्ना भी पकड़े गये हैं. हालांकि पुलिस किसी भी गिरफ्तारी से इनकार कर रही है. बताया […]
पटना : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है. सूत्रों के अनुसार इस बात की भी चर्चा है कि इस घटना में शामिल नामजद आरोपित सुनील, सुबोध व मुन्ना भी पकड़े गये हैं. हालांकि पुलिस किसी भी गिरफ्तारी से इनकार कर रही है.
बताया जाता है कि पुलिस टीम ने इन तीनों को दिल्ली, फतुहा, वैशाली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर पकड़ा है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और संभवत: सोमवार को मामले का खुलासा हो जायेगा. इसके साथ ही पुलिस ने सुबोध के रिश्तेदार कुंदन, कौशल व बिट्टु को भी पूछताछ के लिए पटना सिटी इलाके से हिरासत में लिया है.
अभी तक इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया था और पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. लेकिन, इन तीनों से पूछताछ के बाद घटना के मूल कारणों का भी पर्दाफाश हो सकता है और इसमें शामिल मास्टर माइंड से लेकर अन्य अपराधियों के नाम सामने आ सकते हैं. ग्रामीण एसपी एलएम प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की. मालूम हो कि पांच फरवरी को लोजपा नेता बृजनाथी िसंह की कच्ची दरगाह के पास अपराधियों ने एके 47 से भून दिया था. मौके पर ही माैत हो गयी थी.