आज छायेंगे बादल नहीं होगी बारिश
पटना. मौसम में हुए बदलाव से रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. राजधानी में सुबह 10.30 बजे हल्की बूंदा-बांदी हुई, जबकि पूर्णिया में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी. यहां 17 एमएम बारिश दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को भी पटना में बादल छाये रहेंगे, लेकिन […]
पटना. मौसम में हुए बदलाव से रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. राजधानी में सुबह 10.30 बजे हल्की बूंदा-बांदी हुई, जबकि पूर्णिया में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी. यहां 17 एमएम बारिश दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को भी पटना में बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. वहीं, राज्य के नाॅर्थ व साउथ जिलों में बारिश की संभावना है. मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा और फिर से गरमी बढ़ेगी.
मार्च में बदलता मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मार्च में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. इसी का नतीजा है कि बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व ओड़िशा में लगभग एक समान मौसम है. इस बदलाव में बंगाल की खाड़ी का योगदान सबसे अधिक होता है, लेकिन यह बदलाव दो या तीन दिन से अधिक नहीं रहता है.
कल से मौसम बदलेगा
सोमवार को पटना में दिन भर बादल छाये रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. राज्य के नाॅर्थ व साउथ जिलों में बारिश हो सकती है. मंगलवार से मौसम बदल जायेगा.
एके सेन, निदेशक, मौसम विभाग