पीएमसीएच: प्रिंसिपल ने जतायी सहमति, गठिया व जोड़ों के दर्द के इलाज को अलग विभाग

पटना: जोड़ों का दर्द व गठिया की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना मेडिकल कॉलेज में इन मरीजों के लिए अलग से विभाग खुलेगा. मेडिसिन विभाग की मांग पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है. वर्तमान में पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में गठिया व जोड़ों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 1:47 AM
पटना: जोड़ों का दर्द व गठिया की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना मेडिकल कॉलेज में इन मरीजों के लिए अलग से विभाग खुलेगा. मेडिसिन विभाग की मांग पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है. वर्तमान में पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में गठिया व जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अलग से कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गठिया के लिए नहीं है अलग विभाग : प्राइवेट अस्पतालों को छोड़ कर पटना सहित पूरे प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पतालों में गठिया व जोड़ों के दर्द रोग के लिए अलग से कोई विभाग नहीं है. हालांकि, पीएमसीएच में इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. लेकिन, अलग से कोई विभाग नहीं है. यह मेडिसिन विभाग के अंर्तगत आता है. यहां अलग से विभाग बन जाने के बाद मरीजों को जागरूक भी किया जायेगा. जागरूकता नहीं होने के चलते लोग जोड़ों के दर्द का इलाज हड्डी के डॉक्टर से कराते हैं, जहां पता चला है कि इनको गठिया है. उसके बाद वह इस रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराते हैं.
बिहार में 02% ग्रसित
डॉक्टरों की मानें, तो बिहार में दो प्रतिशत और पूरे भारत में 14 प्रतिशत लोग गठिया जैसी बीमारी से ग्रसित हैं. पिछले तीन सालों में गठिया के मरीजों की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ी है. ऐसे में रूमेटोलॉजी विभाग के खुल जाने पर मरीजों को बेहतर इलाज मिल पायेगा.
इनका कहना है
पीएमसीएच में अलग से रूमेटोलॉजी विभाग खुले, इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं. हमारी मांग पर प्रिंसिपल राजी हो गये हैं. अलग से विभाग खुल जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
डॉ राजन कुमार, मेडिसिन विभाग

Next Article

Exit mobile version