”शॉटगन” को BJP जल्द दिखाएगी बाहर का रास्ता : गिरिराज सिंह

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाईकेबाद भाजपा सांसदएवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा दिये गये बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है.भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भाजपा में पार्टी लाइन से कोई अलग नहीं चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 3:33 PM

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाईकेबाद भाजपा सांसदएवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा दिये गये बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है.भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भाजपा में पार्टी लाइन से कोई अलग नहीं चल सकता और जो ऐसा करेगा उसे पार्टी अलग कर देगी.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक केंद्रीयमंत्री ने कन्हैया के समर्थन में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाकी ओर से दिये गये बयानको लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी शख्स पार्टी के ऊपर नहीं है. पार्टी लाइन से अलग चलनेवाले पर भाजपा कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कन्हैया पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून के डर से कन्हैया अब अपना बयान बदल रहा है. पहले भारत से आजादी और अब भारत में आजादी की बात कर रहा है.

गौर हो कि पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली जमानत एवं रिहाई के बाद उसके भाषणकीतारीफ करते हुए कहा कि वे कन्हैया को मिली रिहाई से बेहद खुश हूं. उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह स्वयं को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ.

Next Article

Exit mobile version