गूंजती रही शिव की महिमा, निकली बरात

महाशिवरात्रि पर शिवमय हुई राजधानी और मंदिरों में भजन-कीर्तन होता रहा पटना : सोमवार को मनायी गयी महाशिवरात्रि बेहद खास रही. इस मौके पर पूरे दिन शिवालयों में धूप, दीप व अगरबत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक की होड़ रही. जैसे ही मंदिरों में पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 5:41 AM
महाशिवरात्रि पर शिवमय हुई राजधानी और मंदिरों में भजन-कीर्तन होता रहा
पटना : सोमवार को मनायी गयी महाशिवरात्रि बेहद खास रही. इस मौके पर पूरे दिन शिवालयों में धूप, दीप व अगरबत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक की होड़ रही. जैसे ही मंदिरों में पूजा समाप्त हुई, वैसे ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी.
एक साथ लगभग सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ ही ऊं नम: शिवाय की गूंज गूंजने लगी. विभिन्न मंदिरों व संगठनों ने इस मौके पर शिव की बरात भी निकाली. सुबह से शिवालयों और अन्य मंदिरों में भी दिन भर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. शिव महिमा की जयकारे से गली-मोहल्ले व शिवालय गूंजायमान रहे. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भोलेनाथ की आराधना की. दूध, फूल, बेलपत्र व धतूरा आदि सेकी पूजा की गयी. जिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ दिखी, उनमें पटना जंकशन महावीर मंदिर, राजा बाजार हनुमान मंदिर, सर्पेंटाइन रोड पंच शिवमंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर कंकड़बाग, शिवमंदिर कदमकुआं, बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर शामिल है.
मंदिरों से निकाली गयी शोभायात्रा
वार्ड पार्षद शीला देवी की ओर से कंकड़बाग मलाही पकड़ी देवी स्थान से भव्य झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गयी. पुरानी जक्कनुपर के डीवीसी चौक स्थित श्रीश्री दुर्गा मंदिर प्रबंधक कल्याण समिति से निकाली गयी शोभायात्रा जक्कनपुर से निकल कर रामलखन महतो फ्लैट, जनता रोड, पत्थर गली, कच्ची तालाब गोरिया मठ होते हुए दुर्गा मंदिर लौटी. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से कदमकुआं स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में निदेशिका बीके संगीता के नेतृत्व में महाशिवरात्रि महोत्सव हुआ. कंकड़बाग के आनंद नाथ शिव मंदिर से भी महादेव की बरात की झांकी निकाली गयी.
दूध-दही से भक्तों ने किया रुद्राभिषेक
कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, मधु, घी, चंदन व गुलाब जल आदि से रुद्राभिषेक किये. पंडित सत्य प्रकाश ने बताया कि जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. इस व्रत के करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version