पटना : डांस पार्टी में काम करनेवाले थर्ड जेंडर कशिश राज के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश की गयी है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट अौर लूटपाट की गयी है. आरोपित युवक ने उस पर एसिड अटैक की धमकी दी है.
मनबढ़ उसके डेरा पर भी धमकी देने गये थे. कशिश ने इसकी जानकारी दीघा थाने को दी, लेकिन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के बाद छोड़ दिया. अब वह फिर से उसे परेशान करने लगा है. थाने पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी कशिश सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. उसने आवेदन में जान को खतरा बताया है.
छीन लिये चार हजार रुपये : दीघा रेलवे लाइन के पास मनीष कुमार गुप्ता के मकान में भाड़े पर रहनेवाली कशिश राज डांस पार्टी में काम करती है और एक एनजीओ में पीएफओ के पद पर कार्यरत है. उसने बताया कि पांच मार्च को डांस पार्टी के साथ मनेर प्रोग्राम करने गयी थी.