अमित शाह की टीम के इंतजार में चढ़ा भाजपा का राजनैतिक पारा
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कभी भी अपनी नयी टीम के नामों का एलान कर सकते हैं. उनकी टीम में किसको जगह मिलेगी इसको लेकर पार्टी का राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश भाजपा के आधा दर्जन नेताओं के नाम पर कयासबाजी चल रही है. 19 व 20 मार्च को दिल्ली में […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कभी भी अपनी नयी टीम के नामों का एलान कर सकते हैं. उनकी टीम में किसको जगह मिलेगी इसको लेकर पार्टी का राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश भाजपा के आधा दर्जन नेताओं के नाम पर कयासबाजी चल रही है. 19 व 20 मार्च को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी. अमित शाह के दोबारा अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के साथ ही उनके सिपहलसार के संभावित नामों पर चर्चा शुरू हो गयी थी.
पार्टी के अंदरखाने में चर्चा है कि अभी पूरी टीम का एलान अमितशाह नहीं कर सकते हैं. संसद सत्र के वाद मंत्रिमंडल में फेरबदल संभावित है. कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है.
इसमें बिहार कोटे के भी मंत्रियों के नाम की चर्चा है. शाह का बतौर अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय परिषद से अभी अनुमोदन नहीं हुआ है. टीम शाह के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें सैयद शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, नंदकिशोर यादव प्रेमरंजन पटेल, सूरज नंदन कुशवाहा, जनक चमार व सुखदा पांडेय आदि शामिल हैं. एक चर्चा यह भी है कि सुशील कुमार मोदी को भी संगठन में बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है.