बिहार : बिजली कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

पटना : राजधानी पटना में आज सुबह सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत भवनका घेराव कर दिया. राज्य के विभिन्न जिलो से यहां पहुंचे हड़ताली कर्मचारी परिसर में ही धरना पर बैठ गये और आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया. गौर हो कि अपनी मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 12:20 PM

पटना : राजधानी पटना में आज सुबह सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत भवनका घेराव कर दिया. राज्य के विभिन्न जिलो से यहां पहुंचे हड़ताली कर्मचारी परिसर में ही धरना पर बैठ गये और आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया. गौर हो कि अपनी मांगों को लेकर बिजलीकर्मी 11 फरवरी से हड़ताल पर है.

हड़तालीकर्मी अपने लिये बिहार सरकार के घोषित न्यूनतम मजदूरी दिये जाने की मांग कर रहे हैं. इनका आरोप है कि पिछले कई दिनों से हड़ताल पर होने के बावजूद सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर लापरवाह है. इनका कहना है कि काम करने के दौरानदर्जनों कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है लेकिन विभाग की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल सकी है. घेराव करने के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा बलों की पुख्ता चौकसी देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version