15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा विधायक अनंत सिंह को HC से मिली जमानत

पटना : बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह को पुटुस हत्याकांड मेंपटना हाईकोर्ट सेआज जमानत मिल गयी है. हाईकोर्ट ने एफआइआर में अनंत सिंह का नाम नहींहोने के आधार पर जमानत दी है. हालांकि जमानत मिलने के बावजूद अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे. उल्लेखीय है कि बीते साल जूनमहीनेमें पुटुस की हत्या […]

पटना : बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह को पुटुस हत्याकांड मेंपटना हाईकोर्ट सेआज जमानत मिल गयी है. हाईकोर्ट ने एफआइआर में अनंत सिंह का नाम नहींहोने के आधार पर जमानत दी है. हालांकि जमानत मिलने के बावजूद अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे.

उल्लेखीय है कि बीते साल जूनमहीनेमें पुटुस की हत्या हुई थी. बाढ़ में छेड़खानी को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद शुरू हुआ थाऔर इसी क्रम में मारपीट हुई थी. बाद में पुटुस कुमार, प्रदीप, सोनू और बबलू का अपहरण कर लिया गया था और दूसरे दिन 18 जून को लदमा गांव के पास खेत में पुटुस की लाश मिली थी.

हत्या के इस मामले में विधायक अनंत सिंह का नाम आया था. जिसपर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुईऔर विधायक को जमानतमिल गयी. दूसरे मामले में अभी सुनवाई होनीहै.इसी कारण जमानतमिलनेके बाद भी मोकामा विधायक अभी जेल में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें