छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बाप को पीटा
फुलवारीशरीफ : छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार को खमियाजा भुगतना पड़ा. लफंगे ने मां और बाप की पिटाई कर दी . यह मामला फुलवारीशरीफ के करबला के पास का है. पीड़िता ने बताया कि किसी काम से बैंक जा रही थी, तो राजा नामक युवक छेड़खानी करने लगा. इसकी सूचना जब उसके मां […]
फुलवारीशरीफ : छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार को खमियाजा भुगतना पड़ा. लफंगे ने मां और बाप की पिटाई कर दी . यह मामला फुलवारीशरीफ के करबला के पास का है.
पीड़िता ने बताया कि किसी काम से बैंक जा रही थी, तो राजा नामक युवक छेड़खानी करने लगा. इसकी सूचना जब उसके मां और बाप को मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंच गये और इसका विरोध करने लगे. इसके बाद राजा समेत आधा दर्जन युवक आकर मारपीट करने लगे ,जिसमें पिता और मां घायल हो गये . इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है .पुलिस ने इंज्यूरी के लिए अस्पताल भेजा दिया . प्रभारी थानेदार मोहन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.