सड़क पार कर रही बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच पर सड़क पार करने के दरम्यान ट्रक से कुचल दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार है. घटना के संबंध में बताया कसारा गांव निवासी सुनील केसरी की दस वर्षीया पुत्री सर्विल कुमारी मां कालो देवी […]
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच पर सड़क पार करने के दरम्यान ट्रक से कुचल दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार है.
घटना के संबंध में बताया कसारा गांव निवासी सुनील केसरी की दस वर्षीया पुत्री सर्विल कुमारी मां कालो देवी व परिजनों के साथ सड़क पार कर रही थी, इसी दरम्यान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. हादसा को लेकर लोगों में आक्रोश था.