हथियार से नहीं, सकारात्मक माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा
पटना : इस बार मैट्रिक की परीक्षा हथियार के बल पर नहीं बल्कि सकारात्मक माहौल के बीच लोगों में विश्वास की भावना जगा कर होगी. प्रशासन ने अपनी तैयारियों को कुछ इसी प्रकार अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है. केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों व दंडाधिकारियों की केंद्रों पर नियुक्ति कर दी गयी है. वे कदाचार नहीं […]
पटना : इस बार मैट्रिक की परीक्षा हथियार के बल पर नहीं बल्कि सकारात्मक माहौल के बीच लोगों में विश्वास की भावना जगा कर होगी. प्रशासन ने अपनी तैयारियों को कुछ इसी प्रकार अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है. केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों व दंडाधिकारियों की केंद्रों पर नियुक्ति कर दी गयी है. वे कदाचार नहीं हाेने के एहतियात के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि बेहतर माहौल में परीक्षा का संचालन हो सकें.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मैट्रिक परीक्षा के केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में यही संदेश दिया. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी केंद्रों का पर्यवेक्षण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया.
साथ ही इस संबंध में घोषणा करने के लिए भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति यथा परीक्षार्थी, अभिभावक व वीक्षक किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाते है, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा कराने के लिए संचालन से जुड़े केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का अभिवादन भी किया. डीएम ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर मैट्रिक परीक्षा भी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न करा कर केंद्राधीक्षक अहम भूमिका अदा करें.
आठ परीक्षा केंद्र नारी शक्ति केंद्र बने : इंटर परीक्षा में नारी विशेष परीक्षा केंद्र की सफलता से उत्साहित जिला प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा में भी नारी शक्ति परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा की है, जिसमें मात्र महिलाएं ही केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करेंगी. इस बार ऐसे आठ परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.