पुटुस हत्याकांड : अनंत सिंह को मिली जमानत

पटना : पुटुस हत्याकांड में मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह को पटना हाइकोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा के कोर्ट ने श्री सिंह की जमानत याचिका मंजूर की. अनंत कुमार सिंह के पक्ष में पूर्व महाधिवक्ता पीके शाही ने बहस किया. बचाव पक्ष ने कहा कि प्राथमिकी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 6:34 AM
पटना : पुटुस हत्याकांड में मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह को पटना हाइकोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा के कोर्ट ने श्री सिंह की जमानत याचिका मंजूर की. अनंत कुमार सिंह के पक्ष में पूर्व महाधिवक्ता पीके शाही ने बहस किया.
बचाव पक्ष ने कहा कि प्राथमिकी में अनंत कुमार सिंह का नाम नहीं है. दूसरी ओर पुटुस के पिता ने प्राथिमकी में कहा था कि उसके बेटे को घर से जिन लोगों ने स्काॅर्पियो में उठाया था, वे विधायक अनंत कुमार सिंह का नाम ले रहे थे और फोन कर कह रहे थे कि काम हो गया. फिलहाल विधायक जेल में बंद हैं. एक अन्य याचिका की, जिसमें विधायक ने विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति के लिए दायर की थी, मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पायी.

Next Article

Exit mobile version