दोषियों को बचाने में लगी सरकार : मोदी
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि आइजीआइएमएस में एक ही दवा कंपनी का दवा लिखे जाने के मामले में सरकार दोषियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर ली गयी है इसके बावजूद दूसरी जांच कमेटी का गठन […]
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि आइजीआइएमएस में एक ही दवा कंपनी का दवा लिखे जाने के मामले में सरकार दोषियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर ली गयी है इसके बावजूद दूसरी जांच कमेटी का गठन किया गया है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आइजीआइएमएस के चिकित्सक डा़ राजेश सिंह की पत्नी रंजना सिंह ने राजाबाजार स्थित विशाल रेजिडेंसी अपार्टमेंट में अपना एक कमरा दवा कंपनी अयोन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को दी है. उक्त दवा कंपनी की डायरेक्टर रंजना सिंह है. चिकित्सक द्वारा उक्त दवा कंपनी की दवा लिखी गयी है.