320 साल बाद आज खग्रास सूर्यग्रहण
पटना : फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर 9 मार्च को 320 साल बाद कुंभ राशि में पंचग्रही योग में सूर्यग्रहण लगेगा. भारत के पश्चिमोत्तर भाग को छोड़ कर यह ग्रहण पूरे देश में दिखाई देगा. पटना में सूर्यग्रहण सूर्योदय से पहले लगे जायेगा और सूर्योदय के 43 मिटन बाद तक रहेगा. बुधवार […]
पटना : फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर 9 मार्च को 320 साल बाद कुंभ राशि में पंचग्रही योग में सूर्यग्रहण लगेगा. भारत के पश्चिमोत्तर भाग को छोड़ कर यह ग्रहण पूरे देश में दिखाई देगा. पटना में सूर्यग्रहण सूर्योदय से पहले लगे जायेगा और सूर्योदय के 43 मिटन बाद तक रहेगा. बुधवार को सूर्योदय 6:04 बजे होगा और सूर्य ग्रहण 6:47 बजे तक रहेगा. इसको सूबे के सभी हिस्सों में आंशिक रूप से देख जा सकेंगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा जायेगा. यह ग्रहण पूर्वा भाद्र पक्ष नक्षत्र में साध्य योग और कुंभ राशि में स्थित चंद्र के साथ घटित होगा. इस समय आकाश में 5 ग्रह केतु, बुध, सूर्य, शुक्र और
चंद्र साथ रहेंगे.
इन ग्रहों पर शनि-युत मंगल की दृष्टि भी है. वहीं, 23 मार्च को भी चंद्र ग्रहण लगेगा, जो 4 घंटे 15 मिनट का होगा. 9 मार्च को पड़ने वाले ग्रहण के लिए सूतक 8 मार्च को शाम 5.04 बजे लग जायेगा, यानि 8 मार्च को शाम 5 बजे से मंदिर के पट बंद होने के बाद दूसरे दिन सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद खुलेंगे.