पटना :बिहारके सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के मिलने पर आज प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव नेकहा कि यह गलत और निंदनीय है.तेजप्रतापने कहा कि उन्हें जेल में नहीं मिलना चाहिए था. अगर जेल में मिलने गये तो उन्होंने फोटो क्यों खिंचवाया?
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेे इस मामले में मंत्री अब्दुल गफूर का बचाव किया हैऔर कहा कि शहाबुद्दीन से मुलाकात करने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गाधी भी अपने पिता के हत्यारों से जेल में मिली थी. विपक्ष की इस्तीफे की मांग हास्यास्पद है.
इस प्रकरण पर राजद विधानमंडल दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मंत्री का बचाव करते हुए कहा किशहाबुद्दीनमुस्लिम हैं. इसलिए भाजपा आरोप लगा रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या जेल में कोई नहीं मिल सकता है. उन्होंने कहा कि रामा सिंह और अनंत सिंह से भी लोग मिलने जाते हैं लेकिन कोई आरोप नहीं लगाता है.
गौर हो कि इसके पहले मंगलवार को इसमामले पर प्रतिक्रिया देते राजदसुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि जेल में मिलना कुछ भी गलत नहीं है. मैं भी जेल में था तो लोग मिलने आते थे और उन्हें नाश्ता दिया जाता था.