21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में शहाबुद्दीन से मिलने वाले मंत्री को बरखास्त करें नीतीश कुमार : सुशील

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शहाबुद्दीन प्रकरण पर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच-पांच संगीन मामलों में सजा याफ्ता और सीवान जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन से राज्य सरकार के मंत्री अब्दुल गफूर और सत्ताधारी दल के विधायक का जेल के अंदर मिलना […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शहाबुद्दीन प्रकरण पर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच-पांच संगीन मामलों में सजा याफ्ता और सीवान जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन से राज्य सरकार के मंत्री अब्दुल गफूर और सत्ताधारी दल के विधायक का जेल के अंदर मिलना जेल प्रशासन के साथ सरकार और अपराधियों के गठजोड़ का नमूना है. सुशील मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीने में अपराध की बढ़ती घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री कानून के राज का दावा तो कर रहे हैं, एक महीने से ज्यादा हो गये बलात्कार के आरोपी विधायक की अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ. सुशील मोदी ने कहा एक मंत्री का जेल में जाकर दुर्दांत अपराधी से मिलना जिससे पूरा बिहार कांपता था. उससे मंत्री की मुलाकात पर को लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं यह तो एक मामूली बात हैं. एक अपराधी जिसे सजा मिली हुई है उसे पार्टी से निष्कासित तक नहीं किया गया है और उसे राजद का वरीय नेता बताया जा रहा है.

सुशील मोदी ने सरकार से पूछा कि क्या महागंठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ा है. अपराधियों को लगने लगा है कि सूबे में उनकी सरकार है. कल ही पुलिस ने जिस अब्रैन मियां के पास से पुलिस ने एके-56 बरामद किया है वह शहाबुद्दीन का शूटर रहा है.मुख्यमंत्री को चुप्पी साधने की जगह मंत्री अब्दुल गफूर को अविलंब बरखास्त करना चाहिए. क्या मुख्यमंत्री ऐसा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें