चोरों ने तीन घरों से ढाई लाख की संपत्ति उड़ायी

पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बीरूआचक मुहल्ले में चोरों ने एक साथ तीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवारों की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 6:50 AM
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बीरूआचक मुहल्ले में चोरों ने एक साथ तीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवारों की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात बीरूआचक मुहल्ले में सबसे पहले श्रीकांत महतो के घर में बदमाश घुसे और चार हजार रुपये व बेटे राजू से सोने का चेन झपट ली.
इसके बाद पड़ोस में रहनेवाले उपेंद्र चौरसिया के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने 90 हजार रुपये व कीमती कपड़े चोरी कर लिये. इतना ही नहीं इसके बाद चोरों ने शिवदास महतो के घर पर हाथ साफ करते हुए चार मोबाइल व 15 हजार रुपये समेत अन्य समान चोरी कर लिया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version