फेसबुक पर बताएं, शहर में कहां-कहां चाहिए यूरिनल
जिला प्रशासन राजधानी में 25 यूरिनलों का करायेगा निर्माण पटना : राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन ने 25 चौक-चौराहों पर यूरिनल बनवाने का फैसला लिया है. कागजी औैपचारिकता के बाद इसी महीने के अंत में काम शुरू हो जाने की उम्मीद है. अगले महीने सभी यूरिनल चालू कर दिये जायेंगे. […]
जिला प्रशासन राजधानी में 25 यूरिनलों का करायेगा निर्माण
पटना : राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन ने 25 चौक-चौराहों पर यूरिनल बनवाने का फैसला लिया है. कागजी औैपचारिकता के बाद इसी महीने के अंत में काम शुरू हो जाने की उम्मीद है. अगले महीने सभी यूरिनल चालू कर दिये जायेंगे. डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि यह बहुत बुनियादी सुविधा है जिसका हर शहर में होना बेहद आवश्यक है.
पटना में यूरिनल कहां-कहां बनें, इसके लिए आप भी अपनी राय जिला प्रशासन को दे सकते हैं. जिला प्रशासन के फेसबुक पेज facebook.com/deopatna पर आप अपनी राय लिख कर या फिर फोटो के साथ पोस्ट कर सकते हैं.