बलात्कार की घटनाओं के मामले में बिहार का 28वां स्थान – मंत्री

पटना : बिहार विधान परिषद में आज राज्य सरकार ने बताया कि बलात्कार की घटनाओं के मामले में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर 28वां स्थान है. भाजपा सदस्य रजनीश कुमार द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बलात्कार की घटनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 9:20 PM

पटना : बिहार विधान परिषद में आज राज्य सरकार ने बताया कि बलात्कार की घटनाओं के मामले में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर 28वां स्थान है. भाजपा सदस्य रजनीश कुमार द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बलात्कार की घटनाओं के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का 28वां स्थान है.

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रति एक लाख की आबादी पर अपराध दर 2.3 है जो कि राष्ट्रीय अपराध दर से काफी कम है. बिजेंद्र ने बताया कि बलात्कार के मामले में प्रति एक लाख की आबादी पर मध्य प्रदेश में अपराध दर 14.0, छत्तीसगढ का 11.4, राजस्थान का 11.4, झारखंड का 6.6, महाराष्ट्र का 6.1 तथा गुजरात में 2.9 है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 1128 तथा 2015 में 1042 मामले प्रकाश में आए.

उन्होंने बताया कि पटना जिला में समाज कल्याण विभाग की मदद से 23 थानों में महिला परामर्श केंद्र कार्यरत हैं, जहां पीड़ित महिलाओं की भी काउंसिल की जाती है. राज्य के अन्य जिलों में महिला परामर्श केंद्र स्थापित किये जाने की योजना है. रजनीश द्वारा यह पूछे जाने पर कि बलात्कार पीड़ितों के इलाज, कानूनी सलाह, काउंसिलिंग एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए भारत सरकार के वन स्टॉप केंद्र खोले जाने की योजना का क्या हुआ मंत्री ने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है इसके बारे में अलग से प्रश्न आने पर वह उसका जवाब उपलब्ध करा देंगे.

Next Article

Exit mobile version