बोरिंग पंप खराब, पानी के लिए हाहाकार
पटना सिटी : रानीपुर बोरिंग पंप में आयी खराबी के कारण एक दर्जन मोहल्लों में 48 घंटे से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. करीब दस हजार की आबादी पेयजल संकट झेल रही है. इस बोरिंग पंप से रानीपुर, महल्लाह टोली, नीमतल, काली स्थान, मुरलीधर, उपरि गली व निचली गली समेत एक दर्जन […]
पटना सिटी : रानीपुर बोरिंग पंप में आयी खराबी के कारण एक दर्जन मोहल्लों में 48 घंटे से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. करीब दस हजार की आबादी पेयजल संकट झेल रही है. इस बोरिंग पंप से रानीपुर, महल्लाह टोली, नीमतल, काली स्थान, मुरलीधर, उपरि गली व निचली गली समेत एक दर्जन मुहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित है. संकट झेल रहे लोग पीने के पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं.
संकट झेल रहे लोगों ने बताया कि जल पर्षद व पार्षद को गड़बड़ी की सूचना दे दी गयी है.इसके बाद भी अब तक पंप मरम्मत नहीं हो सका है. पंप मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी नागरिकों ने दी है.