आचार्य किशोर कुणाल ने छोड़ा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष का पद
पटना : आचार्य किशोर कुणाल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. गुरुवार की दोपहर उन्होंने विधि विभाग के सचिव संजय कुमार को अपना पदभार सौंप दिया. नयी अधिसूचना जारी होने तक संजय कुमार पर्षद के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे. कुणाल ने इसी महीने बिहार सरकार को […]
पटना : आचार्य किशोर कुणाल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. गुरुवार की दोपहर उन्होंने विधि विभाग के सचिव संजय कुमार को अपना पदभार सौंप दिया.
नयी अधिसूचना जारी होने तक संजय कुमार पर्षद के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे. कुणाल ने इसी महीने बिहार सरकार को पत्र लिख कर स्वयं को इस पद से कार्यमुक्त करने का आग्रह किया था. कुणाल ने कहा कि इस्तीफा देने के पीछे कोई कारण नहीं है.
हम अब अपने पदभार से मुक्त होकर काम करना चाहते हैं. अस्पतालों में गरीबों के नयी सुविधाओं को लाना है. रामायण मंदिर व रामायण विवि का काम को तेजी से कराने के लिए समय नहीं मिल रहा था, इस कारण से धार्मिक न्याय पार्षद से मुक्त होना जरूरी हो गया. वे महावीर मंदिर के सचिव के तौर पर काम करते रहेंगे. वे 2006 में प्रशासक और 2010 में अध्यक्ष बने थे.
कुणाल ने सैकड़ों पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. इनमें गरीबनाथ मंदिर मुजफ्फरपुर, चतुर्मुख महादेव मंदिर, वैशाली, जगन्नाथ मंदिर, बोधगया, हनुमान मंदिर, जल्ला पटना सिटी और रामचौरा मंदिर, हाजीपुर प्रमुख हैं.