Advertisement
मैट्रिक परीक्षा: अफवाह फैलायी तो कानूनी कार्रवाई
पटना : मैट्रिक की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र आउट होने या लीक होने की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ में आयेगा तो उस पर अफवाह फैलाने और परीक्षा को बाधित करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद नोडल अफसरों […]
पटना : मैट्रिक की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र आउट होने या लीक होने की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ में आयेगा तो उस पर अफवाह फैलाने और परीक्षा को बाधित करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद नोडल अफसरों को इस पर निगाह रखने के लिए कहा गया है.
इस बार परीक्षा केंद्र डेढ़ घंटे पहले ही खोले जायेंगे. इस दौरान तमाम परीक्षार्थी की तीन जगहों पर जांच की जायेगी. केंद्र के मुख्य द्वार के अलावा क्लास रूम के अंदर जाने के पहले और सीट पर बैठने के बाद परीक्षार्थी की पूरी जांच होगी. इन बातों की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव हरिहर नाथ झा और संयुक्त सचिव देवशील ने संयुक्त रूप से गुरूवार को समिति कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.
एक घंटा पहले पहुंचें केंद्र : समिति द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने की हिदायत दी गयी है. जांच प्रक्रिया में सहयाेग देने के लिए परीक्षार्थी को केंद्र पर जल्दी आने को कहा गया है. एक ही समय पर परीक्षार्थी के अाने से केंद्र पर भीड़ जमा हो जायेगी. हर परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी. इसमें 15 से 20 मिनट लगेंगे.
इस बार 86 हजार छात्र और 61 हजार छात्राएं बढ़ीं
पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी. इस बार पिछले साल की तुलना में एक लाख 47 हजार 289 परीक्षार्थी अधिक शामिल होंगे. इसमें 86 हजार 234 छात्र और 61 हजार 55 छात्राएं पिछली बार की तुलना में अधिक हैं. 18 मार्च चलनेवाली परीक्षा में अगर किसी केंद्र पर टेंट में परीक्षा ली ली जायेगी तो इसका कारण बताना होगा.
प्रदेश का हाल
कुल परीक्षार्थी 1573498
छात्रों की संख्या 8,53,221
छात्राओं की संख्या 7,20,277
कुल परीक्षा केंद्र 1309
सबसे अधिक परीक्षार्थी गया (80373 परीक्षार्थी)
सर्वाधिक छात्र परीक्षार्थी गया (43350 परीक्षार्थी)
सर्वाधिक छात्रा परीक्षार्थी छपरा (37708 परीक्षार्थी)
सबसे अधिक केंद्र पटना (73 केंद्र)
ऐसी होगी व्यवस्था
प्रवेश द्वार डेढ़ घंटे पहले खुलेगा
मजिस्ट्रेट खुद जांच करेंगे
सेंटर के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे
धारा 144 लगायी जायेगी
वीडियोग्राफर को भी मोबाइल नहीं रखने को कहा गया है
वीक्षक, स्कूलकर्मी भी मोबाइल नहीं रख सकते हैं
कदाचार में लिप्त पाये जाने पर एक या अधिक साल के लिए निष्कासित किये जा सकते हैं
पटना : मैट्रिक परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त बनाने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को तीन-तीन कैमरे दिये गये हैं.
इसके अलावा स्कूल स्तर से भी कैमरे लगाये गये हैं. प्रत्येक सेंटर पर लगे 12 इंच के एलइडी स्क्रीन के जरिये केंद्राधीक्षक की सेंटर पर पैनी नजर होगी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिकायत कोषांग बनाया गया है. इसके लिए दो-दो पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. 9471005957 व 9939991523 नंबर पर परीक्षा संबंधी काेई भी सूचना ली जा सकती है और शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement