Advertisement
राजबल्लभ का सरेंडर CM नीतीश की हार : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नाबालिग से रेप के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव का कोर्ट में सरेंडर करना जहां लालू प्रसाद की जीत है वहीं सुशासन और कानून के राज का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करारी हार है. राजद विधायक महीने भर से ज्यादा फरार […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नाबालिग से रेप के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव का कोर्ट में सरेंडर करना जहां लालू प्रसाद की जीत है वहीं सुशासन और कानून के राज का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करारी हार है.
राजद विधायक महीने भर से ज्यादा फरार रहे और सत्ता संरक्षण के कारण पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. नीतीश कुमार में अगर साहस है तो सरेंडर किये विधायक के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर एक महीने के अंदर उसे सजा दिलाये.
मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर एक जनप्रतिनिधि एक महीने से ज्यादा कैसे फरार रहा और पुलिस उसके सरेंडर करने तक आखिर उसे गिरफ्तार करने में विफल क्यों रही.
क्या सत्ता संरक्षण के बिना ऐसा संभव था. सरकार दिखावे के लिए आरोपित की चल–अचल सम्पति का ब्योरा तैयार करती रही, पुलिस कुर्की–जब्ती का स्वांग रचती रही, दूसरी और विधायक को लेकर सत्ताधारी दल के विधायक अनाप–शनाप बयानबाजी करते रहे.
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘ विधायक भाग कर जायेंगे कहां. अब वे बताएं कि एक महीने तक विधायक कहां रहे. पुलिस आरोपित विधायक को गिरफ्तार करने में नाकाम क्यों रही.क्या इससे यह साबित नहीं हो रहा है कि आज बिहार में लालू प्रसाद जो चाह रहे हैं, वहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement