शत्रुघ्न सिन्हा के भाई की पूर्व पत्नी ने की आत्महत्या

गुड़गांव: बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साबिह से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाकेभाई की पूर्वपत्नी शीला सिन्हा गुड़गांव स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी पाई गयीं.पड़ाेसियाें द्वारा घर से दुर्गंध आने की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि वह घर में अकेली रहती थी और घरेलू सहायक नहीं रखती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 10:25 AM

गुड़गांव: बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साबिह से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाकेभाई की पूर्वपत्नी शीला सिन्हा गुड़गांव स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी पाई गयीं.पड़ाेसियाें द्वारा घर से दुर्गंध आने की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि वह घर में अकेली रहती थी और घरेलू सहायक नहीं रखती थी. शीला के पूर्व पति भरत सिन्हा लंदन में रहते हैंऔर करीब 25 साल पहले ही अलग हो गये थे.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 60 वर्षीयशीला सिन्हादिल्ली से सटे गुड़गांव के सेक्टर- 51 स्थित अपने घर में पंखे से लटकी पायीगयी. पड़ोसियों द्वारा घर से दुर्गंध आने की शिकायत परमौके पर पुलिस पहुंची कोफ्लैट में दाखिल होने के लिए मुख्य दरवाजा तोड़ना पड़ा.जानकारीके मुताबिकवह घर में अकेलेरहती थी औरउनकी बेटी अहमदाबाद में रहती है, जबकि उनका कारोबारी बेटा बेंगुलुरू में रहता है.बतायाजारहाहैकि कई दिनों से किसी ने उन्हें नहीं देखा था.

Next Article

Exit mobile version