CM नीतीश से मिले ब्रिटेन के विकास मंत्री, सहयोग का दिया आश्वासन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ब्रिटेन के विकास मंत्री (डेवलपमेंट मिनिस्टर) और भारत में डीएफआइडी के प्रमुख मार्शल इलियेट ने मुलाकात की. सीएम के सर्कुलर रोड स्थित आवास कार्यालय पर करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में चल रहे विकास कार्यों की बेहद प्रशंसा की. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:36 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ब्रिटेन के विकास मंत्री (डेवलपमेंट मिनिस्टर) और भारत में डीएफआइडी के प्रमुख मार्शल इलियेट ने मुलाकात की. सीएम के सर्कुलर रोड स्थित आवास कार्यालय पर करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में चल रहे विकास कार्यों की बेहद प्रशंसा की. साथ ही बिहार के विकास और सहयोग में हर तरह
से सहयोग करने की इच्छा भी जतायी.

इस दौरान सीएम ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने राज्य के विकास के लिए तैयार किये गये सात निश्चयों की भी विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बिहार विकास मिशन के कार्यों से भी ब्रिटेन की टीम को अवगत कराया. ब्रिटेन प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिहार में डीएफआइडी के माध्यम से नगर विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उसके संतोषजनक परिणाम मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version