खुलासा सासाराम कोर्ट में विस्फोट का मास्टर माइंड निकला घायल लिपिक
रोहतास ( सासाराम) : स्थानीय कचहरी के पास बम विस्फोट में घायल विजय शंकर सिंह उर्फ विजय शंकर महतो ही लेवी वसूली का मास्टर माइंड है. इस बात का खुलासा रोहतास एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शाम सात बजे एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. एसपी ने बताया कि सासाराम के कोटा गांव के […]
रोहतास ( सासाराम) : स्थानीय कचहरी के पास बम विस्फोट में घायल विजय शंकर सिंह उर्फ विजय शंकर महतो ही लेवी वसूली का मास्टर माइंड है. इस बात का खुलासा रोहतास एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शाम सात बजे एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. एसपी ने बताया कि सासाराम के कोटा गांव के रहने वाले विजय शंकर महतो जो सासाराम के ही एडवोकेट हरेंद्र सिन्हा के लिपिक के तौर पर काम करता है. सक्रिय माओवादी है. जो कि लेवी वसूली का काम करता है. वह मोटर साईकिल की डिक्की में खुद ही विस्फोटक पदार्थ लेकर आया था. जिसका भय देखाकर लेवी वसूली का काम करता था.
एसपी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक डिक्की खोलने के क्रम में मिस हैंडलिंग के कारण विस्फोट हुआ जिससे स्वयं विजय शंकर महतो उर्फ विजय सिहं घायल हो गया. उसके पास से बरामद पत्र में भी नक्सली गतिविधियों के लिये संचालित होने और लेवी वसूली कर उसी को पैसा सौपने की बात कही गयी थी. इसी बिन्दु पर जांच के क्रम में विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया और बाद में मामले का खुलासा हो गया. विजय सिंह 1998 ई अपहरण व फिरौती के मामले में अभियुक्त था. डेहरी नगर थाना में कांड संख्या 34/1998 और दरिगांव थाना में कांड संख्या 149/2004 का अभियुक्त है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. आरोपी के पास से लेवी हेतु प्रयोग किया गया मोबाइल फोन ,माओवादी परचा, डेटोनेटर वायर, बैट्री और मोटर साईकिल भी जब्त किया गया है. साथ ही डायरेक्शन आईडी लांचर भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है.