पटना में पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वाले 5 हजार लोगों के साथ क्या हुआ, जानें

पटना, 11 मार्च :भाषा: बिहार में आगामी एक अप्रैल से शराब बंदी के पूर्व नीतीश कुमार सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अब तक 5000 हजार से अधिक अनुशासन तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीटीआई-भाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 8:51 PM

पटना, 11 मार्च :भाषा: बिहार में आगामी एक अप्रैल से शराब बंदी के पूर्व नीतीश कुमार सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अब तक 5000 हजार से अधिक अनुशासन तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले अब तक 5000 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस अभियान में आगामी एक अप्रैल से और भी तेजी लाया जायेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी एक अप्रैल से प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी की घोषणा की थी जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में देशी-विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने के साथ उस दिन से केवल शहरी इलाकों में बिहार स्टेट बीवरेज निगम द्वारा संचालित दुकानों में सिर्फ स्थानीय निर्मित विदेशी शराब की बिक्री की जाएगी.

मस्तान ने कहा कि उनका विभाग शराब बिक्री एवं उसके सेवन पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को दस साल तक की सजा दिये जाने प्रावधान किये जाने का प्रस्ताव लायेगा. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि वर्तमान में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब बिक्री और सेवन करने वालों को तीन साल की सजा होती है.

Next Article

Exit mobile version