घटना: गायब पिता की तलाश में अभिषेक-शशि ने उठाया कदम, अदावत में युवक को मारी गोली
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के दादरमंडी मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर अदावत में की गयी फायरिंग में महेश नामक एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी युवक को नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा, जहां आॅपरेशन कर पीठ में लगी गोली को निकाला गया. घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों की बाइक को जब्त […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के दादरमंडी मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर अदावत में की गयी फायरिंग में महेश नामक एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी युवक को नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा, जहां आॅपरेशन कर पीठ में लगी गोली को निकाला गया. घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों की बाइक को जब्त किया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जख्मी महेश के बयान पर अभिषेक वर्मा व शशि वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बाइक छोड़ भागे आरोपी
दादरमंडी मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के बाद लोग सकते में आ गये आसपास के लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आये. खुद को चारों तरफ से घिरा देख व जख्मी महेश की ओर से दोनों को पकड़ने की कोशिश के दरम्यान आरोपी बाइक छोड़ घटना स्थल से फरार हो गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है विवाद
थानाध्यक्ष ने बताया कि मेहंदीगंज निवासी विश्वनाथ मेहता के पुत्र 28 वर्षीय महेश मेहता के खिलाफ कांड संख्या 321/14 में अगमकुआं थाने के छोटी पहाड़ी निवासी शिवनाथ वर्मा के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. दो साल पहले दर्ज शिकायत में महेश व एक अन्य को आरोपित किया गया था. इस मामले में महेश को जेल भेज जाना पड़ा था. बीते सितंबर माह में महेश जेल से छूटा था. वहीं, लापता शिवनाथ वर्मा के बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इसी से आक्रोशित दोनों पुत्रों ने पिता के संबंध में पूछताछ के लिए शुक्रवार को महेश को दादरमंडी के पास रोका, जो अपने बहनोई के साथ जा रहा था. पूछताछ के क्रम में दोनों में तीखी बहस होने लगी. इसी बीच फायरिंग में महेश जख्मी हो गया. गोली महेश के पीठ में लगी.