profilePicture

पीएम को चाबी सौंपेंगे व्यवसायी

पटना : स्वर्णाभूषण पर बढ़ाये गये एक्साइज ड्यूटी टैक्स के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों को आंदोलन जारी रहेगा. शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित उत्सव पैलेस हॉल में राज्यभर से आये प्रतिनिधियों ने संघ को एक बड़ी चाभी प्रतीक स्वरूप सौंपी और उसे प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए कहा गया. साथ-साथ एक्साइज ड्यूटी के प्रभाव से अवगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 2:02 AM
पटना : स्वर्णाभूषण पर बढ़ाये गये एक्साइज ड्यूटी टैक्स के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों को आंदोलन जारी रहेगा. शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित उत्सव पैलेस हॉल में राज्यभर से आये प्रतिनिधियों ने संघ को एक बड़ी चाभी प्रतीक स्वरूप सौंपी और उसे प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए कहा गया. साथ-साथ एक्साइज ड्यूटी के प्रभाव से अवगत कराने की बात भी कही गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार, जबकि संचालन अतुल मेहता ने किया. इसमें सर्राफा व्यवसाय से जुड़े करीब 1100 प्रतिनिधि शामिल हुए.
17 को करेंगे दिल्ली कूच : अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी वापस लिये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा सम्मेलन होगा.

इसमें बिहार से भी कई प्रतिनिधि भाग लेंगे.

दुष्प्रभावों से कराया अवगत : बैठक में सर्राफा प्रतिनिधियों को एक्साइज ड्यूटी लगने से इससे उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया. सचिव भरत मेहता ने कहा कि अगर एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं हुई तो सभी स्वर्ण व्यवसायी अपना कारोबार बंद करने को मजबूर होंगे और लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version