बिहार : PM मोदी की सुरक्षा में भारी चूक, 2 दर्जन से अधिक पास गायब

पटना : पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी के कार्यक्रम के करीब दो दर्जन से अधिक पास चोरी हो गये हैं. मामलासामने आने के बाद से ही पुलिस,विशेष सुरक्षा इकाई और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियांसतर्क हो गयी हैं. जानकारी के मुताबिक मामला प्रकाश में आने के बाद पुराने पास को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 1:09 PM

पटना : पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी के कार्यक्रम के करीब दो दर्जन से अधिक पास चोरी हो गये हैं. मामलासामने आने के बाद से ही पुलिस,विशेष सुरक्षा इकाई और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियांसतर्क हो गयी हैं.

जानकारी के मुताबिक मामला प्रकाश में आने के बाद पुराने पास को रद्द कर दिया गया है और आज सुबह नया पास जारी किया गया है.पुलिसके वरिष्ठ अधिकारीके मुताबिक इस संबंध में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी मिली है. इसे लेकरपुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है. प्रवेश द्वार पर सभी लोगों के पास की चेकिंग की जा रही है. पुराना पास लेकर कोई भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर सकें, इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम
01:25 बजे पटना पहुंचेंगे मोदी, अगवानी से लेकर विदाई तक साथ रहेंगे नीतीश
1:25 बजे : पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग, एयरपोर्ट से हाईकोर्ट के लिए प्रस्थान
1:45बजे : हाईकोर्ट आगमन, 2:45 बजे हाईकोर्ट से एयरपोर्ट रवाना
3:05बजे: पटना एयरपोर्ट से हाजीपुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना
3:25बजे : हाजीपुर में लैंडिंग
3:35बजे : हाजीपुर में समारोह स्थल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
4:50बजे : हाजीपुर हेलिपैड से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
5:10बजे : पटना हवाई अड्डा पर लैंडिंग, 5:15 बजे एयरपोर्ट से रवाना
7:00बजे : दिल्ली एयरपोर्ट आगमन

Next Article

Exit mobile version