जेएनयू पर फर्जी इल्जाम : संदीप
पटना : ‘जेएनयू पर फर्जी इल्जाम लगाने वाले लगातार उन्माद फैलाकर इस देश को बांट रहे हैं. इस देश में आज हालत हो यह हो गयी है कि दलित–आदिवासी अपने अधिकारों को लेकर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें ‘नक्सलाइट’ कहा जाता है, मुसलमानों को ‘आतंकवादी’ कहा जाता है और जेएनयू की छात्राओं को ‘वेश्या’ कहा […]
पटना : ‘जेएनयू पर फर्जी इल्जाम लगाने वाले लगातार उन्माद फैलाकर इस देश को बांट रहे हैं. इस देश में आज हालत हो यह हो गयी है कि दलित–आदिवासी अपने अधिकारों को लेकर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें ‘नक्सलाइट’ कहा जाता है, मुसलमानों को ‘आतंकवादी’ कहा जाता है और जेएनयू की छात्राओं को ‘वेश्या’ कहा जा रहा है.
उक्त बातें शनिवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमारने आइएमए सभागार में एआइपीएफ की ओर से जेएनयू छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ, पूर्व आइजी उमेश सिंह, एआइपीएफ के श्यामनंदन प्रसाद, आइसा नेता निखिल कुमार, संतोष सहर, सुधीर सुमन, अभ्युदय, कमलेश शर्मा, उमेश सिंह और नवीन कुमार सहित कई ने संबोधित किया.